Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मील का पत्थर साबित होगा राष्ट्रव्यापी अभियान : शशि रंजन परमार

भिवानी, 6 जनवरी (हप्र) विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को क्षेत्र के गांव चनाना व देवावास गांव में पहुंची। गांव में पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व विधायक शशि रंजन परमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 6 जनवरी (हप्र)

विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को क्षेत्र के गांव चनाना व देवावास गांव में पहुंची। गांव में पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलवाया गया।

Advertisement

पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने प्रत्येक नागरिक के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और इन योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तक घर-घर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह राष्ट्रव्यापी अभियान एक मील का पत्थर साबित होगा।

Advertisement

जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने गांव चनाना में 22 लाख रुपये की राशि गली के निर्माण, दो लाख की राशि की स्ट्रीट लाइटें, एक पानी का टैंकर व जिम का सामान दिए जाने की घोषणा की।

इस मौके पर चनाना से सरपंच नीलम रानी, व्यापार मंडल के प्रधान जोगेंद्र मलिक, सरपंच प्रतिनिधि रोशनलाल, मनोज तंवर, देवेंद्र, कर्ण सिंह, रविन्द्र, गांव देवावास के सरपंच सुल्तान सिंह, हरपाल सिंह, भीमसिंह, जयलाल, रामस्वरूप, जयवीर, संतलाल, राजबीर भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×