National Talent Hunt: कांग्रेस कर रही उर्जावान युवाओं की पहचान, संगठन में मिलेगी जिम्मेदारी
National Talent Hunt: कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को संगठन से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को पहचानने के उद्देश्य से नेशनल टेलेंट हंट कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जिले से बाकायदा आवेदन फार्म भरवाकर ऊर्जावान, जुझारू और बौद्धिक युवाओं की पहचान की जा रही है, जिन्हें आगे चलकर संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
यह जानकारी झज्जर पहुंचे कांग्रेस के नेशनल टेलेंट हंट प्रोग्राम के प्रदेश संयोजक चांदवीर हुड्डा ने दी। उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से युवाओं को कांग्रेस की संगठनात्मक प्रक्रियाओं से जोड़ा जाएगा, जिससे उनकी राजनीतिक समझ को नई धार मिलेगी और उन्हें नेतृत्व के अवसर प्राप्त होंगे।
चांदवीर हुड्डा ने सत्ताधारी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश की जनता के सामने झूठ परोसकर सत्ता हथियाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों और जनहित के मुद्दों पर मजबूती से खड़ी है। एमरजेंसी के दौरान प्रेस की आजादी पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उस समय परिस्थितियां ऐसी थीं कि प्रत्येक व्यक्ति की निजता के संरक्षण के लिए यह निर्णय आवश्यक था।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने विचार, योग्यता और सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए कांग्रेस की मूलधारा से जुड़ें और नेशनल टेलेंट हंट कार्यक्रम में भाग लें। कांग्रेस के नेशनल टेलेंट हंट कार्यक्रम का शुभारंभ झज्जर में कांग्रेस विधायक वत्स के कार्यालय में किया गया।
चांदवीर हुड्डा ने कहा कि चयनित युवाओं को कांग्रेस,एनएसयूआई,महिला कांग्रेस,सेवा दल सहित पार्टी के विभिन्न मोर्चों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएंगी। साथ ही उन्हें पार्टी की नीतियों, संगठनात्मक कौशल, राजनीतिक समझ और मीडिया प्रबंधन से सम्बंधित विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया गया कि टैलेंट हंट के लिए आवेदन प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारम्भ हो चुका है और इच्छुक युवा इस प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय राव और कांग्रेस नेता प्रदीप बिरोहड़ भी मौजूद थे।
