राष्ट्रीय पदक विजेता तीरंदाज का लाखों का किट बैग चोरी
सोनीपत, 4 जनवरी (हप्र) भारतीय खेल प्राधिकरण, बहालगढ़ की राष्ट्रीय स्तर की महिला तीरंदाज की लाखों रुपये कीमत का किट बैग बस में चोरी हो गया। वह पंजाब के पटियाला में आयोजित खेलो इंडिया राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में ब्रांज...
सोनीपत, 4 जनवरी (हप्र)
भारतीय खेल प्राधिकरण, बहालगढ़ की राष्ट्रीय स्तर की महिला तीरंदाज की लाखों रुपये कीमत का किट बैग बस में चोरी हो गया। वह पंजाब के पटियाला में आयोजित खेलो इंडिया राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीतकर साथी खिलाड़ियों व प्रशिक्षक के साथ लौट रही थीं। खिलाड़ी के पिता ने तमिलनाडु से पहुंचकर बहालगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस टीम मामले में जांच कर रही है।
तमिलनाडु के जिला सलेम के संकरी निवासी मुरुगानांथम ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी मधुरावर्षिनी 29 दिसंबर को पटियाला में दूसरी खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी में ब्रांज मेडल जीता था। 30 दिसंबर को उनकी बेटी बहालगढ़ के लिए चली थी। बस में उसकी बेटी के 6 लाख का खेलों का सामान वाला बैग चोरी मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि पटियाला टर्मिनल से बस में दो अज्ञात व्यक्ति सवार हुए थे। उन्होंने बस के अंदर नशीले पदार्थ का सेवन और धूम्रपान किया था। इसके बाद महिला प्रशिक्षक के साथ उन्होंने अभद्रता की थी। जिस पर प्रशिक्षक ने तीनों खिलाड़ियों को बस में आगे बैठा दिया था। उनकी किट बस के पिछले हिस्से में रह गई थी। जिससे वह चोरी हो गया। बहालगढ़ थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि खिलाड़ी के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

