National Conference of Gurjar Samaj देश के नव-निर्माण में गुर्जर समाज निभा रहा अहम योगदान : राजेश नागर
National Conference of Gurjar Samaj कहा-अब समाज 13वीं की अवधि कम करने पर कर रहा विचार
पलवल, 15 दिसंबर (हप्र)
National Conference of Gurjar Samaj गांव बड़ौली में रविवार को गुर्जर समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्री राजेश नागर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी यशपाल नागर, गुर्जर समाज सर्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंतराम तंवर सहित देशभर से गुर्जर समाज के नेता भी उपस्थित रहे। समाज के लोगों ने मंत्री नागर और अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।
National Conference of Gurjar Samaj मंत्री राजेश नागर ने महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास गौरवशाली और पुराना रहा है और आज भी यह समाज देश के विकास में अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने समाज के बीच तेरहवीं को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि अब समाज में तेरहवीं की अवधि को कम करने पर विचार किया जा रहा है। अगर सभी सहमत हों तो इसे 7 दिन तक सीमित किया जा सकता है, क्योंकि अब सूचना का आदान-प्रदान तेजी से हो रहा है और साधन भी बेहतर हो गए हैं।
National Conference of Gurjar Samaj राजेश नागर ने भाजपा सरकार के तहत प्रदेश में तेजी से विकास कार्य होने की बात भी की और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि उनका दरवाजा हमेशा लोगों के लिए खुला है और वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए तत्पर हैं।
समारोह में गुर्जर समाज के स्वर्णिम इतिहास को रागनियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिससे समाज के लोग जोश से भर उठे। इस आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग उपस्थित थे।