Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नासा ने पहचानी शाहाबाद की बेटी दिव्यांशी की प्रतिभा

नेशनल स्पेस सोसायटी ने सेलेक्ट किया उसका प्रोजेक्ट
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र के साथ दिव्यांशी। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 27 मई (निस)

मोहड़ा स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की छात्रा दिव्यांशी चड्डा ने अमेरिका स्थित नासा तक की उड़ान भरी है। नासा से जुड़ी नेशनल स्पेस सोसासटी (एनएसएस) की ओर से आयोजित इंटरनेशनल स्पेस डिवेलपमेंट काॅन्फ्रेंस में दिव्यांशी चड्डा ने चन्द्रमा पर जीवन व जीवन से उपयोगी वस्तुएं खोजने के विषय पर अपना प्रोजेक्ट, मॉडल क्लेसटियल हब पिछले वर्ष सबमिट किया था। इस प्रोजेक्ट को सोसायटी की ओर से सेलेक्ट किया गया है। एनएसएस की ओर से दिव्यांशी चड्डा, उनके शिक्षक चन्द्रशेखर और माता-पिता मेघा व अमन चड्डा को अमेरिका आने का न्योता मिला था।

Advertisement

दिव्यांशी चड्डा और उनके शिक्षक चन्द्रशेखर 19 मई को यहां से रवाना हुए और नेशनल स्पेस सोसासटी की ओर से 23 मई तक आयोजित आईएसडीसी 2024 कान्फ्रेस में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रोजेक्टर के बारे में विस्तार से बताया। एनएसएस की ओर सेे दिव्यांशी चड्डा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दिव्यांशी चड्डा को एनएसस की ओर से अमेरिका में रहने, लाइफ टाइम स्ट्डी नि:शुल्क करने और दस साल का वीजा भी जारी किया गया है। दिव्यांशी चड्डा के माता-पिता मेघा व अमन चड्डा ने बताया कि अभी उनकी बेटी छोटी है और मैट्रिक के बाद वह दिव्यांशी चड्डा को पढ़ाई के लिए अमेरिका भेज देंगे। दिव्यांशी चड्डा अभी अमेरिका में है और दो जून को वापस भारत लौटेगी। विधायक रामकरण काला, पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, डा. आरएस घुम्मन, पार्षद ईशा सचदेवा, डा. अशेाक चौधरी, पूर्व प्रिंसीपल मंजू नारंग, डा. आरती त्रेहन ने दिव्यांशी चड्डा को बधाई दी है।

Advertisement
×