आइस स्केटिंग में नरवाना के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
नरवाना (निस)
देहरादून में संपन्न हुई आइस स्केटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जींद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम में नरवाना के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में हिमाद्री आइस स्केटिंग रिंग में 25 से 28 जून तक राष्ट्रीय स्तर पर आईस स्केटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में जींद से 8 स्कटेर्स ने भाग लिया, जिसमें नरवाना के वंश ढिल्लों रजत पदक प्राप्त किया। नरवाना के रोहित कुमार, चाहत, दीपांशु ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं नरवाना के कर्मगढ़ के मोहित, प्रतीक, संजीदा व उचाना के गांव भगवानपुरा के पारस ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। जींद के सचिव राजेश कुमार कौशिक नरवाना ने बताया कि 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 में लगभग 19 राज्यों से 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।