मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Narwana News : नशा पकड़ने गई CIA टीम से आरोपी को छुड़ाने के लिए उलझे आरोपी के परिजन

मुख्य तस्कर सहित 15 आरोपियों के खिलाफ सरकारी डयूटी में बाधा व एनडीपी एस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज
नरवाना : सीआईए नरवाना की टीम 14.70 ग्राम हेरोइन सहित काबू मुख्य नशा तस्कर कुलदीप
Advertisement

Narwana News : सीआईए स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के कुशल नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना कमलदीप राणा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए सीआईए प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चमेला कॉलोनी नरवाना से एक नशा तस्कर को 14.70 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

पकड़े गए आरोपी को छुड़वाने के लिए आरोपी के परिजनों व 8/10 अन्य लोगों ने सीआईए टीम पर हमला कर दिया जिसमें सीआईए के 2 कर्मचारियों को चोटें आई हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप वासी खरल हाल चमेला कालोनी नरवाना के तौर पर हुई है।

Advertisement

जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की 2 टीमें चमेला कॉलोनी में सर्च कर रही थी एक टीम का नेतृत्व सीआईए प्रभारी खुद कर रहे थे दूसरी टीम सहायक उपनिरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में चमेला कॉलोनी में मौजूद थे तभी एक नौजवान युवक सीआईए टीम को देखकर भागने लगा। सहायक उपनिरीक्षक अवतार सिंह के टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी युवक ने शोर मचाकर अपने परिजनों को बुला लिया। मौका पर आरोपी के परिजन व 10 अन्य महिला पुरुष इक्ट्ठा हो गए जिन्होंने पुलिस की हिरासत से युवक को छुड़ेवाने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने बहादुरी से आरोपियों का सामना किया जिसमें सीआईए टीम को चोटें भी लगी।

झगड़े का शोर सुनकर सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह भी अपनी टीम सहित मौका पर पहुंचे। सीआईए टीम ने आरोपी को काबू कर मौका पर राजपत्रित अधिकारी निखिल सिंगला तहसीलदार नरवाना की हाजिरी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी की पहनी हुई जींस पेंट की जेब से 14.70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिस पर आरोपी व अन्य के खिलाफ थाना शहर नरवाना में मुकदमा नंबर 204 धारा 21बी/61/85 एनडीपीएस एक्ट, 221, 121(1), 132 बीएनएस के तहत दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरोपी अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ चार विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें 3 नरवाना में व कैथल थाना में दर्ज हैं

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdrug smugglerHaryana crime newsharyana newsHindi Newslatest newsNarwana Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार