Narwana News: नरवाना में कार में मिला लेक्चरर का शव, मचा हड़कंप
नरवाना 27 अप्रैल, (नरेन्द्र जेठी/निस)
नरवाना के इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार सुबह एक कार में एक व्यक्ति का शव मिला। पास से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने कार में शव दिखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान महेंद्रगढ़ के रहने वाले मुकेश के रूप में हुई। वह नरवाना के एक शिक्षण संस्थान में लेक्चरर थे। मुकेश पिछले दो दिनों से घर से लापता थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक आई10 कार शनिवार सुबह से इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क किनारे खड़ी थी।
रविवार सुबह कुछ लोगों ने कार में झांककर देखा तो उन्हें शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया , पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मौत हादसा है या कोई अन्य कारण है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।