Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Narwana News : नरवाना में पंचायती चुनावों से चली आ रही रंजिश के चलते दो गुटों के बीच झगड़ा, 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज

दोनों पक्षों के 10 लोग घायल, 7 को गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज किया रेफर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना के गांव फुलियां कलां में 2 पक्षाें हुए झगड़े की सीसीटीवी फुटेज, डंडे से वार करती नजर आ रही एक महिला।  -निस
Advertisement

नरवाना 29 मई, (नरेन्द्र जेठी)

Narwana News : नरवाना में पंचायती चुनावों से चली आ रही रंजिश के चलते दो गुटों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। इसमें दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए। 7 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गुटों के बीच झगड़े की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है।

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। डेढ़ साल पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका है। नरवाना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में नरवाना के गांव फुलियां कलां वासी सूबे सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे के करीब उसका बेटा रमन काम के लिए घर से निकला था। रमन गांव के बस अड्डे पर पहुंचा तो गांव के ही बागड़ परिवार के दयानंद, रमन, गोविंद उसके बेटे रमन का रास्ता रोककर गालियां देने लगे।

गुटों के बीच झगड़े की सीसीटीवी वीडियो फुटेज
गुटों के बीच झगड़े की सीसीटीवी वीडियो फुटेज

इससे वह रास्ता बदल कर जाने लगा। सूबे सिंह के मुताबिक, वहां पहले से ही मौके के इंतजार में खडे रामभूल, विकास, अशोक, दयानंद, विरछभान, सूरजभान, बलराज, राजेंद्र और उसकी पत्नी मुकेश, बलवान, गुड्डी, रवि, रविंद्र, गुरबक्श, दिनेश, कृष्ण, दिनेश, सूबा, रणदीप, नवीन खड़े हुए थे। सभी आरोपियों के हाथ में लठ, गंड़ासे, तेजधार हथियार थे और रमन के आते ही सभी ने उसकी पीटाई शुरू कर दी।

जब उन्हें इस बात का पता चला तो वह और उसकी पत्नी संतरो बेटे को छुडाने पहुंचे तो आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की। रविंद्र ने उसके सिर में गंड़ासी मारी, दयानंद ने उसकी टांग पर भाल्ला मारा। उसकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आई। बाकी परिवार के सदस्यों को झगड़े का पता चला तो वह छुड़वाने पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की। सूबे सिंह ने कहा कि गांव के दूसरे लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस से नरवाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।

गांव फुलियां कलां गुटों के बीच झगड़े में डंडे लिए लोग
गांव फुलियां कलां गुटों के बीच झगड़े में डंडे लिए लोग

यहां से सूबे सिंह, रमन, गोविंद, संतरो को नरवाना से जींद के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। दीपक, सुशील, कृष्ण, सेवा सिंह, निर्मला उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल में चले गए। सदर थाना पुलिस ने सूबे सिंह की शिकायत पर 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव फुलिया कलां में पंचायत चुनाव में वोटों को लेकर दो पक्षों में रंजिश चली आ रही है।

एक पक्ष के व्यक्ति ने बताया कि पंचायत चुनाव में दूसरे पक्ष के सरपंच उम्मीदवार के पक्ष में वोट न डालने को लेकर उनके परिवार के साथ रंजिश रखी जा रही थी। डेढ़ साल पहले भी उनके साथ लड़ाई-झगड़ा किया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई थी। झगड़ा सुलझाने को लेकर दो बार पंचायत हो चुकी है, लेकिन पंचायत में कोई समझौता नहीं हो सका था। सदर थाना एएसआई पवन कुमार ने बताया कि सूबे सिंह की शिकायत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement
×