Narwana News : नरवाना में पंचायती चुनावों से चली आ रही रंजिश के चलते दो गुटों के बीच झगड़ा, 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज
नरवाना 29 मई, (नरेन्द्र जेठी)
Narwana News : नरवाना में पंचायती चुनावों से चली आ रही रंजिश के चलते दो गुटों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। इसमें दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए। 7 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गुटों के बीच झगड़े की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है।
पुलिस ने इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। डेढ़ साल पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका है। नरवाना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में नरवाना के गांव फुलियां कलां वासी सूबे सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे के करीब उसका बेटा रमन काम के लिए घर से निकला था। रमन गांव के बस अड्डे पर पहुंचा तो गांव के ही बागड़ परिवार के दयानंद, रमन, गोविंद उसके बेटे रमन का रास्ता रोककर गालियां देने लगे।
इससे वह रास्ता बदल कर जाने लगा। सूबे सिंह के मुताबिक, वहां पहले से ही मौके के इंतजार में खडे रामभूल, विकास, अशोक, दयानंद, विरछभान, सूरजभान, बलराज, राजेंद्र और उसकी पत्नी मुकेश, बलवान, गुड्डी, रवि, रविंद्र, गुरबक्श, दिनेश, कृष्ण, दिनेश, सूबा, रणदीप, नवीन खड़े हुए थे। सभी आरोपियों के हाथ में लठ, गंड़ासे, तेजधार हथियार थे और रमन के आते ही सभी ने उसकी पीटाई शुरू कर दी।
जब उन्हें इस बात का पता चला तो वह और उसकी पत्नी संतरो बेटे को छुडाने पहुंचे तो आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की। रविंद्र ने उसके सिर में गंड़ासी मारी, दयानंद ने उसकी टांग पर भाल्ला मारा। उसकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आई। बाकी परिवार के सदस्यों को झगड़े का पता चला तो वह छुड़वाने पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की। सूबे सिंह ने कहा कि गांव के दूसरे लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस से नरवाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
यहां से सूबे सिंह, रमन, गोविंद, संतरो को नरवाना से जींद के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। दीपक, सुशील, कृष्ण, सेवा सिंह, निर्मला उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल में चले गए। सदर थाना पुलिस ने सूबे सिंह की शिकायत पर 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव फुलिया कलां में पंचायत चुनाव में वोटों को लेकर दो पक्षों में रंजिश चली आ रही है।
एक पक्ष के व्यक्ति ने बताया कि पंचायत चुनाव में दूसरे पक्ष के सरपंच उम्मीदवार के पक्ष में वोट न डालने को लेकर उनके परिवार के साथ रंजिश रखी जा रही थी। डेढ़ साल पहले भी उनके साथ लड़ाई-झगड़ा किया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई थी। झगड़ा सुलझाने को लेकर दो बार पंचायत हो चुकी है, लेकिन पंचायत में कोई समझौता नहीं हो सका था। सदर थाना एएसआई पवन कुमार ने बताया कि सूबे सिंह की शिकायत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।