Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Narwana News : सीआईए नरवाना की बड़ी सफलता, हनीट्रैप ठग और नशा तस्करों का किया पर्दाफाश

हनीट्रैप में फंसाकर 8 लाख रुपये की राशी ऐंठने के मामले में सीआईए नरवाना टीम की बडी कारवाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना : हनीट्रैप में फंसाकर 8 लाख रुपये की राशी ऐंठने के मामले में सीआईए नरवाना टीम द्वारा काबू गिरोह का फरार चल रहा एक और आरोपी ।
Advertisement

नरवाना 28 मई, (नरेंन्द्र जेठी)

Narwana News : सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हनीट्रैप के मामले में 8 लाख रुपये की राशी ऐंठने के मामले में कारवाई करते हुए एक और आरोपी को काबू करने में बडी सफलता हासिल की है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था। पकड़े गए आरोपीयों की पहचान संदीप वासी उचाना मंडी के रूप में हुई है।

Advertisement

काबिलेगौर है कि गत 8 जनवरी को थाना सदर नरवाना में एक महिला ने मनीष वासी कापडो के खिलाफ रेप करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी तफ्तीश उप पुलिस अधीक्षक नरवाना द्वारा की जा रही थी। मुकदमा में आरोपी मनीष की माँ ने उप पुलिस अधीक्षक नरवाना को एक दरखास्त पेश की थी कि रेप का आरोप लगाने वाली महिला उसके परिवार से मामले को रफा दफा करने की एवज में 8 लाख रुपये की डिमांड कर रही है व 1 लाख रुपये आरोपियों द्वारा एडवांस में लिए जा चुके हैं। डीएसपी नरवाना द्वारा मामले की जांच सीआईए प्रभारी नरवाना को सौंपी गई।

सीआईए प्रभारी ने एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। सीआईए टीम ने 8 लाख रुपये के करेंसी नोटों के सीरियल नंबर नोट करके शिकायतकर्ता को सौंप दिए। आरोपियों ने 8 लाख की रकम लेने के लिए शिकायतकर्ता को उचाना कलां गांव में एक परचून की दूकान पर बुलाया जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से 8 लाख रुपये लिए सीआईए टीम ने रेड कर दी और आरोपी को 8 लाख के करेंसी नोटों सहित मौका पर ही काबू कर लिया।

मामले में शामिल आरोपी संदीप पुलिस की कारवाई के बाद मौका से फरार हो गया था। सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि संदीप अपने किसी परिचित के पास आने वाला है सीआईए टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 63 धारा 308(2), 308(6), 61(2) बीएनएस के तहत थाना उचाना में दर्ज है, आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

9.35 ग्राम हेरोइन सहित चमेला कॉलोनी नरवाना से पंजाब का एक नशा तस्कर काबू

वहीं, दूसरी ओर सीआईए स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए सीआईए प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चमेला कॉलोनी नरवाना के नजदीक पंजाब के एक नशा तस्कर को 9.35 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रितु पुत्र बलविंदर सिंह वासी स्पेडा जिला पटियाला हाल पातडा जिला पटियाला के तौर पर हुई है।

जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में अनाज मंडी नरवाना मे मौजूद थी कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि पंजाब का एक नशा तस्कर जो हेरोइन तस्करी का धंधा करता है और अब चमेला कॉलोनी एरिया में हेरोइन की खरीद फरोख्त के लिए आया हुआ है ! सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया।

सीआईए टीम ने राजपत्रित अधिकारी राजदीप भाटिया एइटीओ जींद की हाजरी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जा से कुल 9.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सिटी नरवाना में मुकदमा नंबर 154 दिनांक 27/5/2025 धारा 21बी/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Advertisement
×