Narwana News : नरवाना में दो यूट्यूबर, भीम आर्मी के जिला प्रधान सहित 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Narwana News : नरवाना में दो यूट्यूबर, भीम आर्मी के जिला प्रधान समेत 60 लोगों के खिलाफ दो समुदायों के बीच अशांति फैलाने, भडकाऊ पोस्ट डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लखनीय कि पिछले कुछ दिनों से नरवाना के उझाना गांव में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
गांव में पटवार भवन का प्रपोजल आया व जहां पटवार भवन बनाया गया है, वहां विशेष समुदाय के लोग चाहते है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन बने । प्रशासन ने इस जगह को पटवार भवन के लिए खाली करवाया हुआ है। इस बारे समुदाय के लोग चंडीगढ में सीएम से मिलने के लिए पैदल ही चल दिए तो प्रशासन ने बीच रास्ते हिरासत में ले लिया और वापस गांव छोड दिया।
इसके बाद समुदाय के लोगों ने गांव में ही धरना शुरू कर दिया था। धरना शुरू करने के बाद कुछ यूट्यूबरों ने समुदाय के लोगों तथा दूसरे लोगों की वीडियो बाइट की और इसके माध्यम से उकसाने वाले बयान दिए गए। इससे दो समुदायों के बीच में तनाव की स्थिति बन गई।
शहर थाना पुलिस ने पुलिस सिक्योरिटी एजेंट की शिकायत पर भीम आर्मी के जिला प्रधान अमित मुआज, हसीन, सुनील बामनिया समेत दो यूट्यूबर को नामजद कर के 60 अन्य के खिलाफ अशांति फैलाने, धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पूरे मामले के अनुसार जिस भूमि पर कथित तौर पर बताया जा रहा है, वह राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार सरकारी जमीन है, जिसका मालिकाना हक भी राजस्व विभाग के अधीन है।
अनुसूचित जाति समुदाय का कहना है कि उनके सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गांव में उपयुक्त स्थान नहीं है, और काफी समय से अंबेडकर भवन की मांग कीजा रही हैं। जबकि पंचायत का तर्क है कि गांव के प्रशासनिक कार्यों के संचालन हेतु पटवार भवन की आवश्यकता है। स्थिति के अवलोकन के लिए बुधवार को हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्वयं नरवाना अंबेडकर भवन में पहुंचे।
उन्होंने मौके पर दोनों पक्षों से से बात की और मामले की गहराई से जांच कर निष्पक्ष समाधान निकालने का आश्वासन भी दिया। मंत्री पंवार के अनुसार सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी व किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को भी कहा कि जमीन के बारे में स्पष्ट दी जाए सही फैसलां लिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पडी तो गांव में किसी वैकल्पिक स्थान पर अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए जमीन दिलाई जाएगी।
गांव में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन ने भी दोनों पक्षों से शांतिपूर्ण व्यवहार बनाने की अपील की है। सरकार इस मामले में नजर रख रही है, जिससे स्पष्ट है कि सरकार द्वारा समय रहते समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।
(नरेन्द्र जेठी)