मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Narwana News:  नरवाना में गोली, लूट और फिरौती का केस सुलझा, अंतिम आरोपी वसीम गिरफ्तार

नरवाना, 23 जून (नरेन्द्र जेठी/निस) Narwana News: नरवाना में दुकानदार को गोली मारकर ढाई लाख रुपए लूटने और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली में छिपा बैठा था,...
Advertisement

नरवाना, 23 जून (नरेन्द्र जेठी/निस)

Narwana News: नरवाना में दुकानदार को गोली मारकर ढाई लाख रुपए लूटने और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली में छिपा बैठा था, जिसे पुलिस की स्पेशल टीम ने पिस्टल समेत काबू किया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी वसीम के रूप में हुई है।

Advertisement

इस मामले में नरवाना निवासी अंकित उर्फ छोटी, लक्ष्य उर्फ वरुण व अंकुश उर्फ नोनी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मुठभेड़ में तीनों के पांव में गोली लगी थी। उनसे पूछताछ में सुल्तानपुरी निवासी वसीम का नाम सामने आया था। अब वसीम को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 13 जून की रात को नरवाना के पुराना बाजार में दुकानदार सौरभ गर्ग की दुकान में घुसकर ढाई लाख रुपए लूटे। आरोपियों ने रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान दुकानदार के पेट में गोली लगी थी।

इसके मामले नरवाना?निवासी अंकित उर्फ छोटी, अंकुश उर्फ नोनी, लक्ष्य उर्फ वरूण उर्फ लक्षु व एक अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, लूटपाट व रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमों का गठन किया था। 15 जून को पुलिस टीम द्वारा गांव ढाकल के निकट नहर की पटरी पर सीआईए स्टाफ नरवाना से मुठभेड़ हो गई। इसमें तीनों के पांव में गोली लगी थी। जबकि चौथा आरोपी वसीम फरार हो गया था।

Advertisement
Tags :
Narwana News