Narwana News : नरवाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1 किलो अफीम सहित 2 नशा तस्कर को किया काबू
Narwana News : सीआईए स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना कमलदीप राणा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए सीआईए प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हथो गांव के नजदीक से 2 नशा तस्करों को 1 किलो 70 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयों की पहचान राजेश उर्फ काला वासी ढिंढोली व सुनील कुमार उर्फ शीलू वासी हथो के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में नरवाना के ढाकल ओवरब्रिज के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि ढिंढोली व हथो गांव के 2 नशा तस्कर जो अफीम तस्करी का धंधा करते है और अब कैथल रोड़ पर कविता फिलिंग स्टेशन के नजदीक हथो गांव के पास मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर पर खड़े है।
सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए कविता फिलिंग स्टेशन के नजदीक कैथल रोड़ पर रेड की सीआईए की सरकारी गाड़ी को देखकर दोनो आरोपियों ने बाईक छो?कर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने आरोपीयों को मौका पर ही दबोच लिया।
सीआईए टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उनकी हाजरी में आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपीयों के कब्जा से कुल 1 किलो 70 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नरवाना में धारा 17बी/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड लेकर आगे की कार्रवाही अमल में लाई जा रही है।