Narwana News: दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नहर में डूबा, गोताखोर तलाश में जुटे
नरवाना, 28 जून (नरेंन्द्र जेठी/निस)
Narwana News: नरवाना क्षेत्र में गुजर रही भाखडा नहर में दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। करीब 18 घंटे बाद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजन और गोताखोर नहर में उसको तलाश रहे हैं।
वह डेढ साल के बच्चे का पिता था। जानकारी के अनुसार मूल रूप से बडौदा गांव और हाल आबाद में जींद में बाईपास की कॉलोनी में रहने वाला दिनेश शुक्रवार शाम को पांच बजे के अपने चार दोस्तों के साथ नरवाना से गुजर रही भाखडा ब्रांच नहर पर नहाने के लिए गया था।
बडनपुर के पास नहर पर दोस्तों के साथ नहाने लगा तो वह तेज बहाव में बह गया। दोस्त उसे पानी से बाहर नहीं निकाल पाए। इसके बाद परिवार को सूचना दी गई और पुलिस को सूचित किया गया। गांव वालों ने अपने स्तर पर दिनेश को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन दिनेश का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि दिनेश शादीशुदा था और उसको डेढ साल का बच्चा भी है। दिनेश का एक भाई आस्ट्रेलिया में रहता है। दिनेश कंपीटिशन टेस्टों की तैयारी कर रहा था और कोचिंग भी लेता था। दिनेश के परिवार के लोगों ने बताया कि गोताखोरों को बुलाया गया है लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कुछ खास मदद नहीं मिल पाई है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द दिनेश को ढूंढा जाए।