मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकास के मामले में नरवाना की हुयी अनदेखी: विद्या रानी दनौदा

नरवाना, 17 सितंबर (निस) विकास के मामले में नरवाना की अनदेखी इन विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को भारी पड़ेगी। लोगों को समझ आ चुका है कि पिछले 10 वर्षों में उनके साथ केवल झूठे वादे किए गए। यह बात...
नरवाना में मंगलवार को इनेलो बसपा प्रत्याशी विद्या रानी को सम्मानित करते कार्यकर्ता ।-निस
Advertisement

नरवाना, 17 सितंबर (निस)

विकास के मामले में नरवाना की अनदेखी इन विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को भारी पड़ेगी। लोगों को समझ आ चुका है कि पिछले 10 वर्षों में उनके साथ केवल झूठे वादे किए गए। यह बात इनेलो-बसपा प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव दनौदाकलां, दनौदाखुर्द एवं खरलगांव में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर हलका प्रधान अंग्रेज नैन, एडवोकेट कुलबीर नैन दनौदा, बलजीत फौजी, सरपंच कृष्ण, पार्षद नरेश नैन उर्फ निक्का सहित गांव के सरपंच एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा का स्वागत किया और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। गांव दनौदा में दादा रामेश्वर तीर्थ पर प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा ने माथा टेका। विद्या ने कहा कि दनौदाकलां व दनौदाखुर्द के लोगों ने नरवाना के विकास और प्रगति को आगे बढ़ाने में साथ देने का जो वादा किया है और उन पर विश्वास जताया है, उसके लिए वो सदा उनकी आभारी रहेंगी। विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता इनेलो-बसपा गठबंधन को प्रदेश की सत्ता पर काबिज करने का मन बना चुकी है। इनेलो-बसपा प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा के हुड्डा ग्राउंड स्थित कार्यालय का उद्धाटन किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement