Narwana Fraud News : कर्जदारों से पैसा, कंपनी से विश्वास और खुद गायब... ब्रांच मैनेजर 4 लाख लेकर हुआ फरार
Narwana Fraud News : कर्जदारों से पैसा, कंपनी से विश्वास और खुद गायब... ब्रांच मैनेजर 4 लाख लेकर हुआ फरार
नरेन्द्र जेठी/नरवाना, 5 जून
Narwana Fraud News : नरवाना में फाइनेंस कंपनी का ब्रांच मैनेजर लोन तथा रिकवरी के 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। इसमें ग्राहकों से वसूली गई लोन की किश्तें भी शामिल हैं। नरवाना शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बसेरा गांव निवासी रवि कुमार ने बताया कि वह नरवाना में अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में यूनिट मैनेजर है। उनकी फाइनेंस कंपनी आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो ग्रुप लोन देने का काम करती है।
रवि कुमार के मुताबिक, कंपनी में पंजाब के मोगा जिले के महला कलां गांव का विशाल ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात था। वह लोगों के लोन पास करवाने और लोन की रिकवरी करने का काम देखता था। विशाल कंपनी को धोखा देकर 4 लाख 3 हजार 471 रुपए लेकर फरार हो गया।
इसमें कुछ क्लाइंट की लोन की किस्त भी शामिल है। विशाल ने यह पेमेंट कंपनी में जमा न करवाकर अपने निजी कार्य में खर्च दी और जब कंपनी ने हिसाब मांगा तो हिसाब नहीं दिया। वह दूसरे क्लाइंट से मिलकर भी किस्त लेने की कोशिश कर रहा है। आरोपी विशाल कंपनी के रुपए लेकर फरार हो गया है।