Narwana Crime : CIA स्टाफ नरवाना की टीम ने नशा तस्कर पर कसा शिकंजा, 5 Kg डोडापोस्त सहित UP का आरोपी काबू
नरवाना, 19 अप्रैल (नरेन्द्र जेठी)
Narwana Crime : सीआईए स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक (जींद) राजेश कुमार व उप पुलिस अधीक्षक (नरवाना) अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को 5 किलोग्राम डोडापोस्त सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल पुत्र कमलेश वासी गांव अघीनी जिला इटावा उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में गांव कालवन में मौजूद थी। टीम को मुखबरी मिली कि उत्तर प्रदेश का एक नशा तस्कर विशाल कन्हडी गांव की तरफ से अपनी बजाज डिस्कवर बाइक पीबी13एसी5020 पर डोडापोस्त बेचने के लिए पंजाब के गेहलां गांव की तरफ जाएगा।
टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को ट्रैप लगा कर ज्ञानेन्द्रा पब्लिक स्कूल कालवन के नजदीक धर दबोचा। टीम ने राजपत्रित अधिकारी सुरेश कुमार नायब तहसीलदार उचाना की हाजरी में आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास लिए काला रंग के बैग से कुल 5 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना गढ़ी में मुकदमा नंबर 65 धारा 15बी/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।