Narwana Crime : शराब और मारपीट... युवक की अस्मिता से खेला गया खौफनाक खेल, 3 के खिलाफ केस दर्ज
नरवाना, 22 मई (नरेन्द्र जेठी)
नरवाना में युवक के साथ मारपीट करने, शराब पिलाकर उसके कपड़े उतरवा न्यूड वीडियो बनाने के मामले में शहर थाना पुलिस ने 3 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में एक युवक पीड़ित का दोस्त भी है, जिसने फोन कर घर से बुलाया।
पुलिस को दी शिकायत में नरवाना निवासी संदीप ने बताया कि 18 मई को वह अपने घर पर मौजूद था। सुबह 8 बजे के करीब उसके दोस्त कुलदीप का फोन आया और उसे सब्जी मंडी में बुलाया। वह वहां गया तो वहां पर कुलदीप के अलावा एक मनोज नाम का युवक भी था। दोनों उसे बाइक पर बैठाकर दबलैन रोड पर एक निर्माणाधीन मकान में ले गए।
वहां पहले उसे शराब पिलाई और उन्होंने एक और युवक को वहां बुला लिया। इसके बाद जबरदस्ती उसके कपड़े उतार और न्यूड वीडियो बनाई। शर्म के मारे वह वहीं पर छिपा बैठा रहा। आरोपी शराब पीने के बाद उसके कपड़े लेकर वहां से निकल गए। वह किसी तरह रात के अंधेरे में अपने घर पहुंचा और परिवार वालों को सारी घटना बताई।
इसके बाद परिवार के लोग उसे सिविल अस्पताल में लेकर गए और पुलिस को शिकायत दी। नरवाना शहर थाना पुलिस ने कुलदीप, मनोज को नामजद कर के एक अन्य युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।