मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नरवाना : रावण के 51 फुट ऊंचे पुतले का दहन

नरवाना, 24 अक्तूबर (निस) दशहरे वाले दिन श्रीरामा भारतीय कला केंद्र द्वारा हूडा ग्राउंड में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने शिरकत की। अंतिम दिन डीएसपी अमित कुमार भाटिया पत्नी...
नरवाना में मंगलवार को भगवान राम को तिलक लगाते विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा। -निस
Advertisement

नरवाना, 24 अक्तूबर (निस)

दशहरे वाले दिन श्रीरामा भारतीय कला केंद्र द्वारा हूडा ग्राउंड में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने शिरकत की। अंतिम दिन डीएसपी अमित कुमार भाटिया पत्नी व बच्चों सहित विशेष तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामकुमार गोयल ने की व विशिष्ट अतिथि के तौर पर नप उपप्रधान शशिकांत शर्मा मौजूद रहे। मंच संचालन शैलेंद्र मोहन गर्ग ने किया। हूडा ग्राउंड में रावण के 51 फुट ऊंचे पुतले का दहन किया गया। वहीं विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा द्वारा विजयादशमी के मौके पर भगवान राम को राज्याभिषेक किया गया। इसी बीच केंद्र के प्रधान भारत भूषण गर्ग द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। ग्राउंड में केंद्र के पदाधिकारियों व कलाकारों द्वारा दशहरा समारोह मनाया गया। इस मौके पर सुशील कौशिक, रामनिवास जैन, रामकुमार, वेद अरोड़ा, खचांजी बाता समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement

इसमें कलाकारों ने मंच पर बीते दस दिनों तक दिखाई गई रामलीला के मुख्य और बेहतर दृश्य दोबारा से दिखाए। इन दृश्यों के माध्यम से दर्शकों को भगवान राम से जुड़े जीवन चरित्रों को दिखाया गया। यह वह मुख्य दृश्य थे, जो रामलीला के अंदर मंचन के दौरान दिखाए गए थे।

Advertisement
Show comments