नरवाना, आर्यन पब्लिक स्कूल, हथों में मनाया आजादी उत्सव
नरवाना (निस) : आर्यन पब्लिक स्कूल, हथों में आजादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उत्सव मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने आजादी व देशभक्ति से संबंधित प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या तृप्ता कौशिक, प्रबंधक समिति वीरेंद्र गर्ग, धर्मवीर गोयल...
Advertisement
नरवाना (निस) : आर्यन पब्लिक स्कूल, हथों में आजादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उत्सव मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने आजादी व देशभक्ति से संबंधित प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या तृप्ता कौशिक, प्रबंधक समिति वीरेंद्र गर्ग, धर्मवीर गोयल व शशि मित्तल ने विद्यालय प्रांगण में ध्वज फहरा कर बच्चों को आजादी का महत्व समझाया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों ने जय हिंद, इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए। विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह की शहादत को याद दिलाने के लिए उनकी जीवन शैली व उनके द्वारा देश के लिए किए गए क्रांतिकारी कार्यों का मंचन किया। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं ने भी झांसी की रानी के क्रांतिकारी आंदोलन में योगदान को मंच पर प्रस्तुत किया।
Advertisement
Advertisement
