नरवाल बने दिल्ली विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य, कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
भिवानी, 4 दिसंबर (हप्र)
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया जिसमें बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रदीप नरवाल को दिल्ली विधानसभा स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर भिवानी में उनके समर्थकों में खुशी है। उनकी नियुक्ति पर मनमोहन भुरटाना, लक्ष्यदीप, डाॅ. फूल सिंह धनाना, शिवकुमार चांग, मास्टर रविंद्र, टोनी एमसी, रेणुबाला जिला पार्षद, सीताराम, जगदीश मिताथल, नरेंद्र लांबा ने खुशी जतायी। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्क्रीनिंग कमेटी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दावेदारी ठोकने वाले दावेदारों की पार्टी निष्ठा एवं जनसेवा का आकलन कर टिकट वितरण करने का कार्य करेंगी।
उन्होंने प्रदीप नरवाल को सौंपी इस अहम जिम्मेदारी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।