ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Narnaund News बुडाना डबल मर्डर मामले में 18 को होगी महापंचायत

नारनौंद, 15 दिसंबर (निस) Narnaund News बुडाना डबल मर्डर मामले में न्याय की मांग को लेकर खाप का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। खाप ने ऐलान किया कि 18 दिसंबर को प्रदेश भर की खापें बुडाना गांव में एक...
Advertisement

नारनौंद, 15 दिसंबर (निस)

Narnaund News बुडाना डबल मर्डर मामले में न्याय की मांग को लेकर खाप का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। खाप ने ऐलान किया कि 18 दिसंबर को प्रदेश भर की खापें बुडाना गांव में एक महापंचायत आयोजित करेंगी और वहां बड़ा निर्णय लेकर न्याय की लड़ाई को तेज किया जाएगा।

Advertisement

Narnaund News खाप ने गांव से अन्य खापों को न्योता भेजा है। बाहरा खाप के प्रधान रतन मिलकपुर, किसान नेता सुरेश कोथ, संदीप भारती, मिहिर सिंह, मनदीप और गुरमीत ने जानकारी देते हुए बताया कि डबल मर्डर मामले में पुलिस अब तक मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस की ढीली कार्रवाई के कारण ग्रामीणों को न्याय के लिए धरने पर बैठना पड़ा। खाप के नेताओं ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से कमेटी ने मुलाकात की थी।

Advertisement