मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Narnaul Crime News : लूट की योजना बनाए हुए 8 आरोपी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

आरोपियों से 2 देसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 2 डंडे व 2 गाड़ियां बरामद
लूट की योजना बनाते पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में
Advertisement

नारनौल, 27 फरवरी (हप्र)

Narnaul Crime News : सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने अवैध हथियारों के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाए हुए थे। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आरोपियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम अपराध रोकथाम की चेकिंग के दौरान गांव पड़तल के बस अड्डा पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि अनिल वासी मांदी, कुलदीप वासी रतनपुरा थाना बानसूर, रजनीश वासी चंदु वाली ढाणी थाना बानसुर, राहुल वासी मांदी, शुभम वासी मांदी, शील मधुर वासी सुरानी, सुरेन्द्र वासी खटोटी थाना हरसोरा राज, संजय वासी उनींदा मारपीट, लुट व अन्य कई वारदातों में शामिल रहते हैं, जिनके खिलाफ काफी मामले दर्ज हैं। वो सभी आज अपनी गाड़ी वरना व स्कॉर्पियो में सवार होकर बोहका से मोड़ी-भोजावास सड़क पर खड़े हैं और लूट की योजना बनाए हुए हैं और अपने पास डंडे, पिस्टल, देशी कट्टा लिए हुए है।

टीम सूचना के आधार पर गांव भोजावास से निकलते ही मोड़ी सड़क पर पहुंची, जहां पर खड़ी गाडी वरना व स्कॉर्पियो के पास पंहुचकर गाडियों के पास खड़े 5 व अन्दर बैठे 3 लडको लड़कों को काबू किया, जिनमें अनिल वासी मांदी के पास अवैध देसी पिस्टल मिला, रजनीश वासी चंदु वाली ढाणी थाना बानसुर से 3 जिंदा कारतूस मिले, सुरेन्द्र वासी खटोटी से डंडा मिला, कुलदीप वासी रतनपुरा थाना बानसूर से डंडा मिला, राहुल वासी मांदी से देसी पिस्टल बरामद हुआ और संजय वासी उनींदा, शुभम वासी मांदी बतलाया, शील मधुर वासी सुरानी को मौके से पकड़ा गया।

आरोपियों के खिलाफ थाना सदर कनीना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं काफी मामले: आरोपी अनिल के खिलाफ 19 मामले, आरोपी कुलदीप के खिलाफ 7 मामले, आरोपी रजनीश के खिलाफ 6 मामले, आरोपी राहुल के खिलाफ 7 मामले, आरोपी शुभम के खिलाफ 2 मामले, आरोपी संजय के खिलाफ 4 मामले और आरोपी शील मधुर व आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ 1–1 मामले दर्ज हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Khabarharyana newsHindi Newslatest newsNarnaul Crime Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments