मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Naresh Yadav passes away: अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का निधन

बीमारी के कारण 31 अक्टूबर से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में थे भर्ती
नरेश यादव की फाइल फोटो।
Advertisement

मंडी अटेली, 5 नवंबर (निस)

Naresh Yadav passes away: अटेली के पूर्व विधायक और किसान मजदूरों के मुखर नेता नरेश यादव का मंगलवार को 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें 31 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां बीमारी से संघर्ष करते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया।

Advertisement

नरेश यादव ने 2005 में अटेली निर्वाचन क्षेत्र चुनाव जीता थी।  वह हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहते हुए हमेशा किसानों और मजदूरों के हित में संघर्षरत रहे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे उनके पैतृक गांव राता में किया जाएगा।

उनके करीबी सहयोगी राकेश प्रधान ने नरेश यादव के निधन की पुष्टि की है।  नरेश यादव के निधन से उनके समर्थकों और क्षेत्रवासियों में शोक व्याप्त है। उनके साथ जुड़े अधिवक्ता मुकेश कुमार और टीलू सरपंच ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से अटेली में एक युग का अंत हो गया है। नरेश यादव के संघर्षशील व्यक्तित्व और जनसेवा को क्षेत्र में हमेशा याद किया जाएगा।

पूर्व विधायक के योगदान को याद करते हुए क्षेत्र के लोगों ने कहा कि उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल होगा। नरेश यादव का किसानों और मजदूरों के प्रति समर्पण और उनके संघर्ष को लोग लंबे समय तक याद करेंगे।

Advertisement
Tags :
Ateli Assembly ConstituencyFormer MLA Naresh Yadavharyana newsHindi NewsNaresh YadavNaresh Yadav passes awayअटेली विधानसभा क्षेत्रनरेश यादवनरेश यादव का निधनपूर्व विधायक नरेश यादवहरियाणा समाचारहिंदी समाचार

Related News