प्रेजीडेंशियल अवाॅर्डी टीचर्स फोरम के प्रदेशाध्यक्ष बने नरेंद्र गर्ग
नरवाना, 6 जुलाई (निस)
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त स्थानीय अध्यापक नरेंद्र गर्ग को अखिल भारतीय स्तर के संगठन प्रेजीडेंशियल अवाॅर्डी टीचर्स फोरम की हरियाणा प्रदेश ईकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। फोरम के संगठन सचिव ओमप्रकाश पाटीदार ने उनके नियुक्ति आदेश जारी किये। गर्ग ने बताया कि देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, नवाचार और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए हाल ही में फोरम का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार देने की योजना 1958 में शुरू की गई थी। इसके तहत हर वर्ष भिन्न-भिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से उनके निर्धारित कोटे के अनुसार शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है। आज देश में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की संख्या हजारों में है। यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक को पुरस्कार में नकद राशि और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। योजना के तहत गर्ग को 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा था। हरियाणा गवर्नमेंट प्रिंसिपल्ज एसोसिएशन के पूर्व महासचिव रघुभूषण लाल ने नरेंद्र गर्ग को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।