मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘नारायणगढ़ को मिलेगी एक और पार्क की सौगात’

नारायणगढ़, 6 दिसंबर (निस) नारायणगढ़ शहर में लगभग 3 एकड़ क्षेत्र में नया पार्क बनाया जाएगा, इसको लेकर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने पार्क के लिए चिन्ह्नित स्थान का दौरा...
नारायणगढ़ में तालाब के जीर्णोद्धार एवं पार्क के लिए स्थान की सफाई कार्य का जायजा लेते पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 6 दिसंबर (निस)

नारायणगढ़ शहर में लगभग 3 एकड़ क्षेत्र में नया पार्क बनाया जाएगा, इसको लेकर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Advertisement

पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने पार्क के लिए चिन्ह्नित स्थान का दौरा किया और साफ-सफाई के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद व उनसे विचार विमर्श कर इस तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा। श्री नारायण के नाम से तालाब को विकसित किया जायेगा और तालाब के चारों ओर सैर करने के लिए पगडंडी बनाई जायेगी। भगवान श्रीविष्णु के स्वरूप की मूर्ति यहां लगवाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि जिस जगह पर पार्क विकसित किया जायेगा वहां पर कूड़ा-कचरा व खतपतवार थी जिसकी साफ सफाई का कार्य करवाया जा रहा है जिससे लोगों को एक स्वच्छ एवं हरा भरा वातावरण मिल सके। डॉ. पवन सैनी ने बताया कि श्री नारायण के नाम से यह पार्क बनेगा जिसमें सैर करने के लिए पाथ वे, फैंसी लाइटिंग, मूर्तियों के लिए फाउंडेशन, रैलिंग लगाने की प्रपोजल है। इसके अलावा पार्क के सौन्दर्यकरण एवं हरा भरा बनाने के लिए इसमें कई प्रकार के पेड़-पौधे और फूलों के पौधे लगाये जायेंगे।

Advertisement
Show comments