चूहड़ सिंह छौक्कर के नाम से जाना जाएगा नारायणा का स्कूल
गांव नारायणा के राजकीय स्कूल का नाम बदलकर समालखा के पूर्व विधायक चूहड़ सिंह छौक्कर के नाम पर रखा गया है। शनिवार को गांव नारायणा के राजकीय स्कूल के परिसर मे समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना ने यूपी की...
Advertisement
गांव नारायणा के राजकीय स्कूल का नाम बदलकर समालखा के पूर्व विधायक चूहड़ सिंह छौक्कर के नाम पर रखा गया है। शनिवार को गांव नारायणा के राजकीय स्कूल के परिसर मे समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना ने यूपी की लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ संयुक्त पंजाब में समालखा से पूर्व विधायक स्वर्गीय चूहड़ सिंह छौक्कर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर स्कूल में एक लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया गया। समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा के साथ पानीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रोशन लाल माहला, जिला सचिव नरेश बैनीवाल, समालखा शहरी मंडल की अध्यक्ष रेखा संजय गोयल, समाजसेवी दीपक चोपड़ा, अनिल बेनीवाल आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×