मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'नमो युवा रन सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा और एकजुटता का प्रतीक है'

बरवाला में रविवार को नमो युवा रन के भव्य आयोजन को लेकर वर्करों की एक बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन बरवाला में अपनी तरह का पहला आयोजन है। इसको लेकर क्षेत्र के युवाओं में भारी जोश व...
बरवाला में संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू और युवा मोर्चा के डबवाली प्रभारी संजीव गंगवा पत्रकारों से बात करते हुए।-निस
Advertisement

बरवाला में रविवार को नमो युवा रन के भव्य आयोजन को लेकर वर्करों की एक बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन बरवाला में अपनी तरह का पहला आयोजन है। इसको लेकर क्षेत्र के युवाओं में भारी जोश व उत्साह है। यह बात शनिवार को कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू और युवा मोर्चा के डबवाली प्रभारी संजीव गंगवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में हजारों युवा कदम से कदम मिलाते हुए देश प्रेम और ऊर्जा का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि नमो युवा रन केवल दौड़ने तक सीमित नहीं है। यह एक आंदोलन है, जो युवाओं को फिटनेस, जिम्मेदारी और नशा मुक्त भारत के मिशन को अपनाने के लिए सशक्त बनाता है। संजीव गंगवा और रणधीर धीरू ने कहा कि यह मैराथन सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा और एकजुटता का प्रतीक होगी। उन्होंने युवाओं से इस आयोजन में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि नमो युवा रन 28 सितंबर को सुबह 6 बजे अग्रसेन चौक नजदीक बस स्टैंड से शुरू होगी। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विशिष्ट अतिथि हांसी विधायक विनोद भयाना, पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु,महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, पूर्व सांसद डीपी वत्स, प्रभारी दीपक शर्मा, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुखविंदर जाखड़, जिला उपाध्यक्ष मुनीश गोयल, जिला प्रवक्ता रामफल बूरा, मंडल अध्यक्ष मोनू संदूजा, बनवारी लाल व मनोज मययड़ आदि भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments