मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हंगामा करने वाले कांग्रेसियों के नाम तलब

कांग्रेस प्रभारी ने दिल्ली में डाला डेरा, समन्वयकों से फीडबैक रिपोर्ट मांगी
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 10 सितंबर

Advertisement

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर फीडबैक के लिए जिलों में भेजी समन्वयकों (कार्डिनेटर) की टीम से रिपोर्ट तलब की है। बाबरिया इस समय दिल्ली में हैं। समन्वयकों को रिपोर्ट देने के लिए दो दिन - सोमवार और मंगलवार का समय दिया है। इन दोनों दिनों के दौरान कार्डिनेटर प्रभारी से मिलकर अपनी-अपनी रिपोर्ट सौंप सकेंगे।

इतना ही नहीं, उन्होंने समन्वयकों से उन नेताओं व कार्यकर्ताओं की भी सूची तलब की है, जिन्होंने जिलों की बैठकों के दौरान हंगामा किया। कई जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी, धक्का-मुक्की और मारपीट तक हुई थी। पार्टी हाईकमान ने इन घटनाओं पर कड़ा नोटिस लिया है। बताते हैं कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी के निर्देश के बाद प्रभारी ने हंगामा करने वालों को चिह्नित करके उनकी रिपोर्ट भी देने को कहा है। जिलाध्यक्षों की चयन प्रक्रिया के लिए पार्टी नेतृत्व ने जिलावार एआईसीसी समन्वयक नियुक्त किए थे। उनके सहयोग के लिए पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) की ओर से दो-दो नेताओं को बतौर समन्वयक उनके साथ अटैच किया था। एआईसीसी के 11 और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 22 यानी अब 33 समन्वयक मिलकर प्रभारी को नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठकों की फीडबैक देंगे।

प्रभारी दीपक बाबरिया का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद अगले दो-तीन दिन में उसे कम्पाइल किया जाएगा। सभी 22 जिलों की लिस्ट का पैनल तैयार करके उसे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को सौंप देंगे। वेणुगोपाल इस लिस्ट को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से चर्चा करेंगे। 16 व 17 सितंबर को तेलंगाना में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन है। पूरा नेतृत्व इस आयोजन की तैयारियों में जुटा है। अधिवेशन के बाद पार्टी हाईकमान हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिलाध्यक्षों के संभावित नामों को लेकर वन-टू-वन संवाद करेगा। नेतृत्व की कोशिश है कि सर्वसम्मति से जिलाध्यक्षों की पहली सूची जारी की जाए।

गौरतलब है कि फरीदाबाद व पलवल जिले में एआईसीसी ने हंसमुख चौधरी को काेर्डिनेटर लगाया था और पीसीसी की ओर से पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल व चक्रवर्ती शर्मा उनके साथ अटैच रहे। गुरुग्राम व नूंह में अब्दुल हन्नन काेर्डिनेटर थे। उनके सहयोग के लिए बलबीर वाल्मीकि और अब्दुल गफ्फार कुरैशी की ड्यूटी लगी थी। रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ में धीरू भाई पटेल, कुलदीप वत्स और पवन बुवानीवाला ने मिलकर फीडबैक जुटाया। भिवानी व चरखी दादरी के लिए अनिल यादव, विजय प्रताप सिंह और लाल बहादुर खोहल की ड्यूटी लगी थी। रोहतक व झज्जर में दीपक पाठक कोर्डिनेटर थे और उनके सहयोग के लिए रणधीर सिंह और राव नरेंद्र सिंह को जोड़ा गया था। सोनीपत और जींद के लिए मयंक पटेल, मेवा सिंह और अजय शर्मा ने वर्करों के साथ बातचीत कर फीडबैक जुटाया। योगराज भदौरिया को पानीपत व करनाल का काेर्डिनेटर लगाया था।

अब दीपेंद्र हुड्डा का फेसबुक पेज हैक

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बाद अब उनके बेटे एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का फेसबुक पेज भी हैक हो गया है। रविवार को दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। दीपेंद्र ने कहा कि उनका आधिकारिक फेसबुक पेज हैक हो गया है। उनके कार्यालय स्टाफ द्वारा इसको दोबारा से हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पेज रिकवर होने पर आपको फिर जानकारी देंगे।

समन्वयकों को जिलावार रिपोर्ट देने के लिए कहा जा चुका है। अगले दो दिन में वे अपनी-अपनी रिपोर्ट मुझे सौंप देंगे। इसके बाद दो से तीन दिन में सभी 22 जिलों की रिपोर्ट तैयार करके मैं पार्टी नेतृत्व को सौंप दूंगा। इसके बाद नेतृत्व फैसला करेगा कि जिलाध्यक्षों की पहली सूची कब जारी करनी है। बैठकों के दौरान हंगामा करने वालों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

-दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

Advertisement
Show comments