मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नैतिक ने बॉक्सिंग की जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

कैथल (हप्र) गांव करोड़ा की बेटी नैतिक बनवाला ने बॉक्सिंग की जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर गांव को गौरवान्वित किया। नैतिक बनवाला ने बताया कि वह गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या स्कूल में कक्षा 11 में...
Advertisement

कैथल (हप्र)

गांव करोड़ा की बेटी नैतिक बनवाला ने बॉक्सिंग की जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर गांव को गौरवान्वित किया। नैतिक बनवाला ने बताया कि वह गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ती है। यह प्रतियोगिता 18 से 25 जून तक हुई थी। उसने 52 किलो भार वर्ग में भाग लिया। नैतिक ने बताया कि वह इस प्रतियोगिता में आर्मी की तरफ से खेली और पहली फाइट पश्चिम बंगाल के साथ 5:0 से जीती। उसके बाद क्वार्टर फाइनल में मणिपुर की बॉक्सर को 5:0 से और सेमीफाइनल बाउट में पंजाब की बॉक्सर को 5:0 से हराया। फाइनल में हरियाणा की बॉक्सर को 5:0 से हराकर जीत गोल्ड मेडल पराप्त किया। उसने सफलता का श्रेय अपने कोच अमरजीत को दिया।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news