मांगेआना में मां भगवती जागरण में नैना चौटाला ने टेका माथा
डबवाली, 6 नवंबर (निस)
मां चिंतपूर्णी सेवा सोसाइटी मांगेआना द्वारा गांव में मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। विधायक नैना सिंह चौटाला विशेष तौर पर जागरण में पहुंचकर मां भगवती की पूरी विधि विधान से पूजा-अर्चना की और सबके मंगल की कामना की।
संत बाबा बसंत दास हैबुआना, संत बाबा गुरप्रीत सिंह हैबुआना, संत बाबा निकुदास भंगु ने शहीद बाबा जीवन सिंह लोक भलाई क्लब मांगेआना व मां चिंतपूर्णी सेवा सोसाइटी मांगेआना के पदाधिकारियों ने संयुक्त तौर पर ज्योति प्रज्वलित की। विधायक नैना चौटाला ने इस अवसर पर कहा कि भारत ऋषि-मनीषियों का देश है, जिसमें सनातनी संस्कारों का खास महत्व है। विशिष्ट अतिथियों में जजपा के जिलाध्यक्ष आशिक वर्मा, जजपा युवा विंग के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू, सेवामुक्त सीआईडी अधिकारी भोला सिंह मांगेआना, हलका अध्यक्ष नरेंद्र बराड़, पूर्व सरपंच मनजीत सिंह पनीवाला, गुरदीप सिंह औलख, संदीप वडासरा, गुरजीवन सिंह चेयरमैन, सरपंच प्रतिनिधि दयानंद शर्मा, बंटी सरपंच पन्नीवाला रुल्दु, जगदीप सिंह सरपंच हैबुआना, खुशदीप सिंह सरां शामिल थे। आयोजकों द्वारा नैना चौटाला व अतिथियों को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।