Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरु तेग बहादुर सिंह के शहीदी पर्व पर निकाला नगर कीर्तन

जींद, 6 दिसंबर (हप्र) नौंवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी गुरु पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी एवं गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं तथा समूह संगत के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में शुक्रवार को नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारे। -हप्र
Advertisement

जींद, 6 दिसंबर (हप्र)

नौंवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी गुरु पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी एवं गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं तथा समूह संगत के सहयोग से शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा भारत सिनेमा रोड से शुरू हुआ और शिव चौक, पंजाबी बाजार, तांगा चौक, मेन बाजार, सिटी थाना व पालिका बाजार से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को सजाया गया था। इसकी अगुवाई गुरु के पंज प्यारे कर रहे थे तथा पालकी के पीछे गुरुतेग बहादुर शब्दी जत्थे संगतों के साथ वाहे गुरु नाम सिमरन जपते हुए चल रहे थे।

Advertisement

नगर कीर्तन के आगे सुखमणी सेवा सोसायटी के सदस्य झाड़ू की सेवा दे रहे थे। इस नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे रंग बिरंगी पोशाकों में पंजाबी गिद्धा, पंजाबी भंगड़ा, डंबल, लेजियम तथा पीटी शो करते हुए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। नगर कीर्तन में गुरुद्वारा साहिब के रागी भाई गुरदित्त सिंह व भाई रिषिपाल सिंह के जत्थे द्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब द्वारा रचित नौंवें महल्ले के श्लोकों को बाणी में पिरो कर गुरबाणी गायन कर रहे थे। मुख्यग्रंथी भाई सतबीर सिंह गुरु तेग बहादुर की जीवनी का उल्लेख करते चल रहे थे। नगर कीर्तन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में पहुंचने पर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्य बीबी परमिंदर कौर, गुरुद्वारा मैनेजर गुरविंदर सिंह चौगामा, जत्थेदार गुरजिंदर सिंह व गुरुद्वारा स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधान किरपाल सिंह, शोभा सिंह, श्यामलाल, जोगिंदर सिंह पाहवा, परमजीत सिंह सेठी, टहल सिंह, हरबंस सिंह, कुलदीप सिंह विर्क, महिंद्र सिंह, राजकुमार तथा गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल के प्रिंसिपल ओमदत्त, सुखवंत कौर, ईश्वर कौर, रोजी, रितु सहित पूर्ण स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement
×