Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Anil Vij: अनिल विज नाम है मेरा, किसी को बख्शता नहीं हूं, कुख्यात हूं

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बोले कैबिनेट मंत्री
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिरसा, 29 नवंबर (हप्र)

Anil Vij: प्रदेश ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को संबोधित किया। बैठक में 17 शिकायतें आई, जिनमें से 9 का निपटारा कर दिया गया जबकि 8 शिकायतों को अगली बैठक में शामिल करने के निर्देश दिये। बैठक में अनिल विज अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आये और शिकायतों पर अफसरों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।

Advertisement

कष्ट निवारण समिति की बैठक में रानियां नगरपालिका से जुड़े मामले में तत्कालीन बीआई रमेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कालुआना गांव में पेड़ कटाई के मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने कहा कि ‘अनिल विज नाम है मेरा, किसी को बख्शता नहीं हूं, कुख्यात हूं’। इससे पहले यह बैठक करीब पौने घंटे देरी से शुरू हुई।

नयी सरकार के गठन के बाद पहली बार हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक में अनिल विज के पहुंचने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में फरियादी पंचायत भवन पहुंचे। जिले के विभागों के अधिकारी भी पूरी तरह चुस्त दुरूस्त नजर आए।

पंचायत भवन में जिलेभर से बड़ी संख्या में लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे, जिन्हें बैठक में नहीं जाने दिया गया, बाद में अधिकारियों ने उनकी शिकायतें ली। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के अलावा विधायक गोकुुल सेतिया, ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल, कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, डीसी शांतनु शर्मा, एडीसी लक्षित सरीन, एसपी विक्रांत भूषण सहित सभी विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

बुढ़ाभाणा निवासी अनूप सिंह की शिकायत पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को पीड़ित को मुआवजा देने के निर्देश दिये। ढाणी आसा सिंह निवासी कुलवंत कौर की शिकायत पर डीएसपी पर आधारित एसआईटी बनाकर अगली बैठक में रिपोर्ट देने के निर्देश किए।

गंगा गांव निवासी परमजीत सिंह की शिकायत पर जमीन बेचने के मामले की जांच एसडीएम से करवाने और कागजात को मधुबन से जांचने के निर्देश दिये। बणी गांव में घर में घुसकर मारपीट के मामले को मंत्री अनिल विज ने ध्यानपूर्वक सुना और पीड़ित परिवार द्वारा दी गई सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज देखी इसके बाद पुलिस अधिकारी को निर्देश दिये कि औरत को मार रहे हैं, इनका शुद्धिकरण करो।

कांग्रेस की हार का कारण राहुल गांधी

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि दो महीने हो गए, कांग्रेस हार की समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि हार का कारण राहुल गांधी है, जिस प्रदेश में जाते हैं, वहां कांग्रेस हार रही है। नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के पक्ष में उन्होंने कहा कि नेता पार्टियों में चुने जाते हैं, जहां धड़ेबंदी होती है, वहां नेता चुनना आसान नहीं होता।

विज ने कहा कि उन्होंने रोडवेज के सभी महाप्रबंधकों को कहा है कि दिन में दो-तीन बार अपने बस स्टैंड को चैक करो, अगर कोई आम आदमी भी शिकायत करेगा तो कार्रवाई करूंगा। पंजाब के साथ एसवाईएल बड़ा मुद्दा है। इसके साथ हिंदी भाषी क्षेत्र हमें मिलने चाहिए। जब तक वे नहीं मिलते तब तक हम अपनी विधानसभा चंडीगढ़ में बनाने जा रहे हैं। अगर हमें एसवाईएल मिल जाती है और हिंदी भाषी क्षेत्र मिल जाते हैं तो राजधानी कहीं और बना लेंगे।

Advertisement
×