मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Mustard Oil Price Increased : हरियाणा के बीपीएल परिवारों को झटका, सरसों तेल की कीमत बढ़ी

अब राशन डिपो से 100 रुपये में मिलेगा दो लीटर तेल
Advertisement

चंडीगढ़, 1 जुलाई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Mustard Oil Price Increased: हरियाणा के बीपीएल परिवारों को सरकार ने झटका दिया है। राशन डिपो पर गरीब परिवारों को हर महीने रियायती दरों पर मिलने वाले सरसों तेल की कीमतों में दोगुणा से अधिक बढ़ोतरी की है।

Advertisement

बीपीएल परिवारों को हर महीने 40 रुपये में दो लीटर सरसों का तेल दिया जाता था। यानी उन्हें 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आपूर्ति हो रही थी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक की ओर से मंगलवार को जारी किए गए पत्र क्रमांक: एफजी-1-119बी/2025/9836 में स्पष्ट कर दिया है कि अब बीपीएल परिवारों को पीडीएस योजना के तहत सरसों के तेल के लिए 100 रुपये देने होंगे।

बीपीएल परिवारों को अब 20 की बजाय 50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से फॉर्टिफाइड सरसों का तेल मुहैया करवाया जाएगा। निदेशक की ओर से सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को जारी किए गए इस पत्र में कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि राशन डिपोधारक उपभोक्ताओं से यह राशि जमा करवाएं। इस लेटर की कॉपी सभी जिलों के डीसी को भी भेजी गई है।

Advertisement
Tags :
BPL FamiliesCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsmustard oil pricemustard oil price increasedNayab Governmentration depotदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहरियाणा,हिंदी समाचार