ओवर स्पीड वाहन चालकों के चालान अवश्य करें : एसपी
जींद, 17 अगस्त (हप्र)
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि हमें सरकार में रहकर लोगों की जान बचाने मौका मिला है, इसलिए अपने दायित्व को समझते हुए अपने कार्य को तत्परता से करें। यातयात नियमों की पालना सुनिश्चित करें और खासकर ओवर स्पीड वाहन चालकों के चालान करना अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर आरटीए विभाग की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में आरटीए सचिव सुनील कुमार ने सड़क सुरक्षा समिति के विशेष एजेंडों की रिपोर्ट को हाउस के समक्ष रखा और आगामी एजेंडों पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि 152-डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने बम्प को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, क्योंकि वहां पर वाहन तेज गति से चलते हैं और इसके कारण दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इस मार्ग पर ऑन लाईन चालान की सुविधा को भी शुरू करें ताकि इस रोड़ पर ओवर स्पीड से चल रहे वाहनों का चालान कर स्पीड़ पर भी अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने जीएम रोडवेज को निर्देश दिए कि वे अपने चालकों का रिफ्रेशर कोर्स करवाएं और नियमों के प्रति जागरूक भी करें ताकि दुर्घटना कम से कम हो सके। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में कहीं भी सड़क पर मैन हॉल खुला मिलता है तो उसे तुरंत बंद करवाएं।