मुस्लिम कारीगरों ने बनाये लंकेश, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले
आजकल जगह-जगह श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा। इसी कड़ी में श्री रामलीला कमेटी जगाधरी द्वारा 117वें रामलीला उत्सव का आयोजन बड़ी श्रद्धा से किया जा रहा। यहां पर रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले यूपी से आए...
आजकल जगह-जगह श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा। इसी कड़ी में श्री रामलीला कमेटी जगाधरी द्वारा 117वें रामलीला उत्सव का आयोजन बड़ी श्रद्धा से किया जा रहा। यहां पर रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले यूपी से आए मुस्लिम कारिगरों ने आस्था व श्रद्धा से तैयार किए हैं।
कारीगर नदीम सहारनपुर की टीम ने ये पुतले तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि आधा दर्जन कारीगरों ने एक हफ्ते में इन्हें तैयार किया है। नदीम ने बताया कि लंकेश का पुतला 50 फीट उंचा बनाया गया है। वहीं, कुंभकर्ण का पुतला 45 तो मेघनाद का पुतला 40 फीट ऊंचा तैयार किया गया है। नदीम का कहना है कि वे यूपी, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के अंबाला, पंचकूला आदि में सालों से पुतले तैयार कर रहे हैं। वे यह कार्य आस्था व श्रद्धा के साथ करते हैं। इस दौरान उनका आहार व विचार शुद्ध रहता है। स्नान करके ही काम शुरू करते हैं।
कारीगर का कहना है कि वे पुतले दहन के समय मौजूद नहीं रहते। श्रद्धा व आस्था से तैयार किए गए पुतलों जलता हुआ देखना मुश्किल होता है। श्री रामलीला भवन कमेटी के प्रधान माणिक गर्ग व कनिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी गोयल ने बताया कि दो अक्तूबर को दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह उत्सव जगाधरी के सेक्टर-18 के ग्राउंड में होगा।