वॉलीबाल में मुस्कान व रोहन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित
रेवाड़ी, 20 अप्रैल (हप्र) गोठड़ा गांव स्थित सैनिक स्कूल में 3 दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें फाइनल मैच के अवसर पर विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य विंग कमांडर सुनैना चाहर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ...
रेवाड़ी के गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में विजेता टीम को सम्मानित करती कार्यवाहक प्राचार्या विंग कमांडर सुनैना चाहर। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 20 अप्रैल (हप्र)
गोठड़ा गांव स्थित सैनिक स्कूल में 3 दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें फाइनल मैच के अवसर पर विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य विंग कमांडर सुनैना चाहर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर सोनिया मौजूद रहीं। फाइनल मैच का आयोजन मैच रेफरी सीएचएम थान सिंह व हवलदार रमन थापा के नेतृत्व में हुआ। कैडेट मुस्कान व कैडेट रोहन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
Advertisement
गर्ल्स मैच में रेजांगला व कारगिल सदन के बीच कड़ा व चुनौती पूर्ण मुकाबला देखा गया। अंतिम व निर्णायक सेट में रेजांगला सदन की गर्ल्स ने मैच जीत लिया। ब्वायज कैडेटों में फाइनल मैच में सुब्रोतो सदन ने करियप्पा सदन को पराजित किया।
Advertisement
Advertisement
×

