ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Murder in Rohtak: रोहतक के कहानौर में युवक की हत्या, पटवारखाना के पास मिला शव

Murder in Rohtak: पाकर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कहानौर में हुई युवक की हत्या के बाद विलाप करते मृतक के परिजन। निस
Advertisement

रोहतक, 16 दिसंबर (निस)

Murder in Rohtak: कलानौर थाना के अंतर्गत गांव कहानौर में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावर शव को गांव कहानौर स्थित पटवारखाना के पास फेंक कर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

एफएसएल व सीन ऑफ क्राइम की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस बारे में पुलिस ने कुछ ग्रामीणों से भी पूछताछ की है, लेकिन अभी तक पुलिस को इस संबंध में कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार गांव कहानौर निवासी निहाल सिंह की देर रात अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। घटना का पता उस वक्त लगा जब निहाल का शव गांव के पटवारखाना के पास पड़ा मिला। निहाल सिंह की गदर्न व छाती पर तेजधार हथियार के निशान मिले है।

सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जब शव पड़ा देखा तो इसकी जानकारी कलानौर पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

इसी बीच मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलानौर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच के लिए अलग-अलग दो टीमें गठित की गई है, उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Haryana Crimeharyana newsHindi NewsMurder in KahanaurMurder in KalanaurMurder in Rohtakकलानौर में हत्याकहानौर में हत्यारोहतक में मर्डरहरियाणा क्राइमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार