Murder In Narwana : नरवाना में सरिये से हमला कर मजदूर की निर्मम हत्या, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
नरवाना 16 अप्रैल, (नरेन्द्र जेठी)
Murder In Narwana : नरवाना में दिल्ली-पटियाला हाईवे स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धर्म सिंह कॉलोनी के सूरजभान के रूप में हुई है।
हमलावर वारदात के बाद फरार
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अज्ञात हमलावर ने सूरजभान पर पीछे से लोहे के सरिये से हमला किया। हमले में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग
घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी। परिजनों ने हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।