Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Murder in Jind: जींद में युवक की चाकू मारकर हत्या, शादी के 13 दिन बाद मातम में बदली खुशियां

Murder in Jind: सड़क पर बैठे युवक पर दोस्त ने किया हमला, नस कटने से मौके पर मौत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 25 जून

Murder in Jind: हरियाणा के जींद शहर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 24 वर्षीय साहिल की उसके ही दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह वारदात उस समय हुई जब साहिल अपने घर के बाहर गली में बैठा था। साहिल की शादी महज 13 दिन पहले 11 जून को रोहतक निवासी वर्षा से हुई थी, और परिवार अभी भी खुशियों के रंग में डूबा हुआ था।

Advertisement

घटना जोगेंद्र नगर इलाके की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी अनिल, जो साहिल का जानने वाला था, अचानक आया और चाकू से उस पर हमला कर दिया। अनिल ने साहिल के पेट पर वार करने की कोशिश की, लेकिन साहिल उठने लगा, जिससे चाकू उसकी जांघ और प्राइवेट पार्ट के बीच लग गया। इस हमले में उसकी नस कट गई और वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा। अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साहिल के पिता साहब सिंह ने बताया कि साहिल और अनिल के बीच कोई रंजिश नहीं थी और हमलावर का अचानक ऐसा करना परिवार के लिए हैरान कर देने वाला है।

घटना के बाद आरोपी अनिल मौके से फरार हो गया। पुलिस थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस दुखद घटना ने एक नवविवाहित जोड़े की खुशियों को मातम में बदल दिया। पत्नी वर्षा की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। हाथों की मेहंदी अभी सूखी भी नहीं थी कि सुहाग उजड़ गया।

Advertisement
×