Murder in Jhajjar: झज्जर में पत्रकार धर्मेंद्र चौहान की गोली मार कर हत्या
Murder in Jhajjar:एक टीवी चैनल से जुड़े हुए थे पत्रकार धर्मेंद्र चौहान, दो हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम
झज्जर, 19 मई (हप्र)
Murder in Jhajjar: झज्जर के एक गांव में बीती देर शाम एक पत्रकार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे कौन थे और हत्या के पीछे कारण क्या रहे इस बात का सुराग नहीं लग पाया है।
बताया जाता है कि गांव लोहारी निवासी पत्रकार धर्मेंद्र चौहान बीती देर शाम खाना खाने के बाद अपने घर के सामने टहल रहे थे। इस दौरान दो युवक आए और उन्होंने धर्मेंद्र चौहान के सिर पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमले और मौके से फरार हो गए। वहीं उसी समय हमलावर की गोली का शिकार बने पत्रकार धर्मेंद्र चौहान को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान धर्मेंद्र चौहान ने दम तोड़ दिया।
धर्मेंद्र चौहान एक टीवी चैनल से जुड़े हुए थे और पिछले कई सालों से झज्जर में ही रहकर पत्रकारिता कर रहे थे। घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने और रोष जताया हैं और हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
उधर, इस मामले में घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है। इसके लिए पुलिस की कई टीम में भी बनाई गई है। जानकारी मिली है कि धर्मेंद्र चौहान के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनका अंतिम संस्कार उनके गांव में किया जाएगा।