मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Murder in Jhajjar: झज्जर के दूबलधन किरमाण गांव में आपसी कहासुनी के दौरान युवक की हत्या

Murder in Jhajjar: नशे में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी
Advertisement

झज्जर, 6 मार्च (हप्र)

Murder in Jhajjar: जिले के दूबलधन किरमाण गांव में आपसी कहासुनी के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह घटना शराब के नशे में हुई, जब मृतक और आरोपी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया, ताकि ठोस सबूत जुटाए जा सकें।

हत्या का मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsJhajjar NewsMurder in Jhajjarझज्जर में मर्डरझज्जर समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments