Murder in Jhajjar: झज्जर के दूबलधन किरमाण गांव में आपसी कहासुनी के दौरान युवक की हत्या
झज्जर, 6 मार्च (हप्र)
Murder in Jhajjar: जिले के दूबलधन किरमाण गांव में आपसी कहासुनी के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह घटना शराब के नशे में हुई, जब मृतक और आरोपी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया, ताकि ठोस सबूत जुटाए जा सकें।
हत्या का मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।