Murder in Jhajjar: झज्जर की मैट सिटी में सिर पर वार कर चौकीदार की हत्या
मृतक के शव को झज्जर में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Advertisement
झज्जर, 27 नवंबर (हप्र)
Murder in Jhajjar: मैट सिटी में एक फैक्ट्री के चौकीदार की सिर पर धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धनीराम के रूप में हुई है, जो मैट सिटी की एक फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करता था।
Advertisement
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) को भी बुलाया गया। मृतक के शव को झज्जर में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Advertisement
परिजनों ने आशंका जताई है कि धनीराम की हत्या चोरी की नीयत से की गई होगी। पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। हत्या की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Advertisement
×