ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Murder in Haryana : रात में साथ बैठ पी शराब... फिर दोस्तों ने छत से दिया धक्का; सुबह ऐसे मिला शव

मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं
Advertisement

चरखी दादरी।

Murder in Haryana : गांव कन्हेटी में सुबह युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मकान के पीछे पड़ा मिला। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने 3 लोगों पर हत्या का केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार कन्हेटी में एक बंद मकान की दीवार के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला। इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी गई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल भेजा गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। विक्रम व उसके दोस्तों कृष्ण, संदीप व साहिल ने बीती रात को नरेंद्र का मकान जो बंद रहता है, उसकी छत पर शराब पी थी। पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतलें भी बरामद की है। रात को शराब पीने के दौरान दोस्तों ने ही विक्रम को धक्का देकर छत से गिराकर हत्या कर दी।

जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक के पिता बलबीर की शिकायत पर उसके साथ शराब पीने वाले बलकरा निवासी कृष्ण, संदीप और कन्हेटी निवासी साहिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Charkhi Dadri NewsDainik Tribune newsHaryana CrimeHaryana PoliceHindi Newslatest newsMurder in Haryanaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज