Murder in Badli: बादली में ईट सप्लायर की लाठी डंडो से पीट-पीट कर हत्या
Murder in Badli: झज्जर जिले के बादली कस्बे में बुधवार को आपसी रंजिश के चलते एक ईंट सप्लायर कर्मवीर उर्फ जोनी की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही छह लोगों पर हत्या का...
Murder in Badli: झज्जर जिले के बादली कस्बे में बुधवार को आपसी रंजिश के चलते एक ईंट सप्लायर कर्मवीर उर्फ जोनी की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को दिन के समय मृतक कर्मवीर का आरोपी पक्ष के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। देर शाम को उसी रंजिश के चलते गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल कर्मवीर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई, लेकिन घर लौटने के कुछ ही घंटों बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
मृतक के परिवार का आरोप है कि कर्मवीर की हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई है। उनका कहना है कि दिन में झगड़ा सिर्फ बहाना था, असली मकसद हत्या करना था। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में गांव के छह लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाया। जांच अधिकारी का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।बादली थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में गांव और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं।

