मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगरपालिका सीवन ने गौशाला में चलाया सफाई अभियान

सीवन, 12 जून (निस) नगरपालिका सीवन में हरियाणा सरकार के निर्देशों अनुसार व उपायुक्त कैथल तथा जिला नगर आयुक्त कैथल की देखरख में 1 जून से 21 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज इसी कड़ी में सचिव...
सीवन स्थित गौशाला में सफाई अभियान के दौरान सफाई करते पालिका कर्मचारी।-निस
Advertisement

सीवन, 12 जून (निस)

नगरपालिका सीवन में हरियाणा सरकार के निर्देशों अनुसार व उपायुक्त कैथल तथा जिला नगर आयुक्त कैथल की देखरख में 1 जून से 21 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज इसी कड़ी में सचिव दीपक कुमार के मार्गदर्शन मे गौशाला सेवा समिति सीवन में सफाई अभियान चलाया गया। नगरपालिका सचिव दीपक कुमार ने कहा कि गौशाला की नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए ताकि गोवंश को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। स्वस्थ एवं बीमार गोवंश को अलग-अलग शेड में रखना चाहिए ताकि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।

Advertisement

उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि अगर कोई बेसहारा गोवंश दिखे तो उसे तुरंत गौशाला में छोड़ें ताकि उसकी देखभाल की जा सके। इस मुहिम में स्वच्छ भारत मिशन कैथल के जिला सदस्य ओम प्रकाश मुटरेजा भी बढ़-चढ़ कर पालिका कर्मचारियों का साथ दे रहे हैं।

मुटरेजा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को गौशाला की सफाई करने व स्वच्छ पानी हरा चारा एवं दाना उपलब्ध करवाने में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर गौशाला सेवा समिति सीवन के प्रधान नरेंद्र सैनी, पवन कुमार लिपिक, राकेश लिपिक, सुमित कुमार लिपिक, राजेंद्र सफाई दारोगा एवं अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement