क्रेन की टक्कर से नगर निगम कर्मी की मौत, ड्राइवर काबू
पलवल, 13 जुलाई (हप्र) धतीर-पृथला रोड पर क्रेन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। क्रेन ड्राइवर को लोगों ने मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। धतीर...
Advertisement
पलवल, 13 जुलाई (हप्र)
धतीर-पृथला रोड पर क्रेन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। क्रेन ड्राइवर को लोगों ने मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
Advertisement
धतीर गांव निवासी यशवीर के पिता विजयराम फरीदाबाद नगर निगम में नौकरी करते थे। ड्यूटी से वापस लौटते समय धतीर-पृथला मार्ग पर पैदल अपने घर की तरफ लौटकर आ रहे थे। उसी दौरान एक क्रेन धतीर से पृथला की तरफ जा रही थी।
Advertisement
क्रेन ने उसके पिता को सीधी टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने क्रेन के ड्राईवर को पकडकर पुलिस को सौंप दिया।
Advertisement
×

