'डॉग शेल्टर के लिए नगर निगम अधिकारी संजीदा नहीं'
जहां एक ओर अंबाला शहर की जनता नगर निगम क्षेत्र में बढ़ रही कुत्तों की संख्या और डॉग बाइट के प्रकोप से त्रस्त है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारी जनता की इस पीड़ा को न समझते हुए इस मामले पर संजीदा दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए मेयर शैलजा सदीप सचदेवा ने एक बार फिर नगर निगम अधिकारियों को पत्र लिखकर उन्हें 30 तारीख तक का समय इस काम को पूरा करने के लिए दिया है।
मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने नगर निगम कमिश्नर को 19 अगस्त को पत्र लिखकर इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के नये निर्देश और गाइडलाइंस के अंतर्गत जमीन चिन्हित करके डॉग शेल्टर बनाने का काम जल्द शुरू करने के लिए कहा था। 19 अगस्त को ही अंबाला नगर निगम के परिसर में एक 4 साल की बच्ची को कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद मेयर शैलजा ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए कमिश्नर को आदेश दिए थे कि इस विषय की गंभीरता को समझते हुए कुत्तों के टीकाकरण और नसबंदी को लेकर तुरंत कार्रवाई आगे बढ़ाई जाए और नसबंदी के टेंडर तुरंत प्रभाव से दिए जाएं।
इस मामले पर मेयर ने 14 अक्तूबर को भी कमिश्नर को स्मरण पत्र भेजा था, परंतु 19 अगस्त के बाद 2 महीने बीत जाने पर भी इस मामले में नगर निगम अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती देख 23 अक्तूूबर को मेयर ने तीसरा पत्र नगर निगम कमिश्नर को लिखकर उन्हें 30 अक्तूूबर तक इस मामले में कोई ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है।
