ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Municipal Elections : गुरुग्राम से भाजपा मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा पौने 2 लाख वोटों से हासिल की जीत

राज रानी मल्होत्रा ने हासिल किए 270781 वोट, कांग्रेस की सीमा पाहुजा को मिले 91296 वोट
गुरुग्राम नगर नगर निगम मेयर विजेता उम्मीदवार बीजेपी राजरानी वर्मा को विजई सर्टिफिकेट देते रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त
Advertisement

गुरुग्राम, 12 मार्च (हप्र)

Municipal Elections : नगर निगम चुनाव में गुरुग्राम सीट से भाजपा मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सीमा पाहुजा को करारी शिकस्त दी। बुधवार को हुई मतगणना के रुझानों के साथ ही उनकी जीत तय होती चली गई थी।

Advertisement

राजरानी ने अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की प्रत्याशी सीमा पाहुजा को 179485 वोटों से शिकस्त दी है। राजरानी को 270781 वोट मिले। सीमा पाहुजा को 91296 वोट मिले। गुरुग्राम में मेयर के चुनाव में नोटा पर भी 15911 वोट डाले गए।

नगर निगम चुनाव घोषित होने से पहले भले ही कोई राजरानी मल्होत्रा को ना जानता हो, लेकिन यहां की सीट आरक्षित करने के लिए जब ड्रा बीसी-ए श्रेणी के लिए निकला तो उनकी सक्रियता बढ़ी। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तिलकराज मल्होत्रा की पत्नी राजरानी मल्होत्रा के फ्लैक्स शहर में लगवाए गए।

नामांकन दाखिल करने के बाद ताबड़तोड़ जनसंपर्क कार्यक्रम उन्होंने शुरू किए। राजरानी मल्होत्रा के बीसी-ए होने को लेकर भी बीसी-ए वर्ग ने सवाल खड़े किए हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है।

अब वे चुनाव भी जीत गई हैं। जीत का सर्टिफिकेट लेकर बाहर निकलीं राजरानी मल्होत्रा की जीत की खुशी में शहर में जुलूस निकाला गया। होली से एक दिन पहले ही गुरुग्राम में होली मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया।

Advertisement
Tags :
BJP mayor candidateCongress candidate Seema PahujaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGurugramGurugram seatHindi Newslatest newsMunicipal electionsMunicipal Elections 2025Rajrani Malhotraदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News